प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर अधिकारियों से हाल ही में हुए छात्रा गैंगरेप मामले की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और अन्य अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने जांच की प्रगति, मामले की स्थिति और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी।